
आज ऐश्वर्या के दिवंगत पिता कृष्णा राज राय की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या और उनकी मां बृंदा राय शामिल हुईं.ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ नज़र आईं.बता दें कि ऐश्वर्या के पिता कृष्णा राज राय के अंतिम दर्शन में बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियों पहुंची थी. शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली. आशुतोष गोवारिकर, जे.पी. दत्ता समेत कई लोग उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णा राज राय का 18 मार्च को निधन हो गया. वे करीब 3 हफ्ते से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. शनिवार शाम करीब 4 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं. आज उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. पिता के गुजरने से ऐश्वर्या राय काफी गमगीन हैं.
हाल ही में ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णराज राय के देहांत के बाद मीडिया द्वारा अंत्येष्टी की कवरेज पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने एक पोस्ट लिखा था. शाहीन ने ऐसे मौकों पर इस तरह की कवरेज को अंत्येष्टी में शामिल होने वाले लोगों और पीड़ित परिवारों की प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. इसपर जब आलिया से एक सवाल पूछा गया तो आलिया ने शाहीन का समर्थन करते हुए कहा, जिस तरह से इस मौके पर ये सवाल पूछना गलत है, उसी तरह से ऐसे गमगीन मौकों पर शामिल लोगों के जज्बातों को मद्देनजर रखते हुए उनकी तस्वीरें खींचना और वीडियो बनाना भी उतना ही गलत है.