Aishwarya और Siddharth को मारना चाहूंगा: Karan Johar

मुंबई में हाल ही में हुई एक इवेंट में करण के साथ भी रैपिड फ़ायर राउंड खेला गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, होस्ट ने करण से पूछा- ''वो किसे मारना चाहेंगे, किससे शादी करना चाहेंगे और किसके साथ वक़्त बिताना चाहेंगे?'' करण को जो विकल्प दिए गए, वो थे- शाहरूख़ ख़ान ऐश्वर्या राय बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा। करण ने जवाब दिया- ''मैं शाहरूख़ से शादी करना चाहूंगा।'' करण ने इसकी वजह बताई- ''मुझे उनका बंगला पसंद है।'' करण ने आगे कहा- ''मैं ऐश और सिड को मारना चाहूंगा, क्योंकि मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा।'' करण अक्सर अपनी हाज़िरजवाबी से चौंकाते रहे हैं। वैसे शाहरूख़ के बारे में करण ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि वो उन्हें अपने बड़े भाई और पिता की तरह मानते हैं। करण हाल ही में सरोगेसी से ज़रिए जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं 

करण जौहर अक्सर अपनी हाज़िरजबावी से चौंकाते रहे हैं। करण ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में भी दिलचस्प बातें की हैं शाहरूख़ ख़ान और करण जौहर के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा और सुना जाता रहा है, जिसका जिक्र करण जौहर ने अपनी बायोग्राफ़ी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में भी किया है, मगर अब करण ने मान लिया है कि वो शाहरूख़ से शादी करना चाहते हैं, मगर इसके पीछे वजह जानकर आप भी मुस्कराए बिना नहीं रह पाएंगे।कॉफ़ी विद करण में आपने करण जौहर को सेलेब्रिटीज़ के साथ रैपिड फ़ायर राउंड खेलते देखा होगा, जिसमें करण मज़ेदार सवाल पूछते हैं। 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top