Akshay Kumar लोगों को बताए बिना उनके लिए काफी कुछ करते हैं: Anupam Kher

अनुपम ने इस फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, 'अक्षय कुमार बहुत विनम्र हैं और वह लोगों को पता नहीं चलने देते कि वह दूसरों के लिए कितना कुछ करते हैं। उन्होंने मुझे फिट लुक देने और बेहतर दिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे बेहतरीन जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।' अनुपम खेर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि यह उनकी और अक्षय की साथ में 20वीं फिल्म है और उन दोनों के संबंध काफी अच्छे हैं. उन्होंने बताया कि अक्षय ने उनके किरदार में रुचि दिखाते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी.अक्षय लोगों को बताए बिना उनके लिए काफी कुछ करते हैं. इस फिल्म में मैं काफी फिट दिख रहा हूं, यह उन्हीं की वजह से संभव हो पाया. उन्होंने मुझे एक अच्छी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित किया."

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अक्षय कुमार को उन्हें फिट लुक पाने में मदद करने और बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया है। फिल्म 'नाम शबाना' में अनुपम ने अपना वजन घटाया है और वह पतले नजर आ रहे हैं। 

अनुपम और अक्षय ने 20 फिल्मों में साथ काम किया है। 'नाम शबाना' में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। शिवम नायर निर्देशित यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी। नीरज पांडे की साल 2015 की सुपरहिट फिल्म बेबी के स्पिन ऑफ नाम शबाना में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में तापसी के अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर और डैनी डेंजोग्पा जैसे सितारे पिछली फिल्म के अपने किरदारों में दोबारा नजर आने वाले हैं. फिल्म में बेबी से पहले की कहानी दिखाई गई है, इस वजह से अनुपम खेर को पिछली फिल्म की तुलना में थोड़ा यंग भी दिखाया गया है. फिल्म में शुक्ला जी का किरदार निभा रहे अनुपम खेर पहले से स्लिम दिखेंगे. उन्होंने इसका पूरा श्रेय अक्षय कुमार को दिया है.

नीरज पांडे के प्रोडक्शन में बनी 'नाम शबाना' शबाना खान की कहानी है कि कैसी उन्हें टीम बेबी के लिए चुना गया और उनकी ट्रेनिंग कैसे हुई. इस फिल्म के लिए तापसी ने हॉलीवुड के स्टंट निर्देशक से मिक्स्ड मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है. शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top