Latest, Hindi, News, News, Mahesh Bhatt, Alia Bhatt, family His family, Ransom, Threat, joke , Police officer FIR, Lucknow, Bank Branch, Mumbai Police, Anti Akstorshn cell, ANC, Mukesh Bhatt, Sony, Whahtsap, Bollywood,samachar,

आरोपी ने महेश भट्ट को लखनऊ के किसी बैंक के ब्रान्च में पैसे जमा करने को कहा था. यह घटना 26 फरवरी की है.लेकिन भट्ट फैमिली ने इस बारे में एफआईआर बुधवार रात को दर्ज कराई है। इस मामले को मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल एएनसी को ट्रांसफर कर दिया गया है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि सेक्शन 387 के तहत केस दर्ज हुआ था.
ख़बर के मुताबिक अज्ञात इंसान ने फोन पर महेश भट्ट से कहा है कि अगर तुम पैसे नहीं दोगे तो मैं तुम्हारी बेटी आलिया और पत्नी सोनी पर कई राउंड गोलियां चलाऊंगा। पहले जब महेश भट्ट के पास फोन आया था तो उन्होंने सोचा किसी ने उनसे मजाक किया है लेकिन जब उस इंसान ने महेश भट्ट को व्हाहटसअप पर मैसेज किया तो वो परेशान हो गए और पुलिस को सारा हाल बताया। अभी-अभी महेश भट्ट ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी है
COMMENTS