kaun banega karodapati, Latest, Hindi, News, Samachar, Amitabh Bachchan, Sonakshi Sinha, Reality show 'Nach Baliye',

सोनाक्षी ने सिंगिंग रिऐलिटी शो 'इंडियन आइडल जूनियर' की जज के तौर पर साल 2015 में छोटे पर्दे पर पदार्पण किया था और अब वह डांस पर आधारित रिऐलिटी शो की जज बनने जा रही हैं। एक बातचीत में सोनाक्षी ने कहा, 'मुझे लगता है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' एक शानदार शो है और ऐसे किसी शो में क्विज मास्टर बनना बहुत मजेदार रहेगा। मुझे खेलों पर आधारित या कोई चुनौतीपूर्ण शो करने से भी गुरेज नहीं है, क्योंकि मुझे ऐक्शन और स्टंट करना पसंद है।'
डांस रिऐलिटी शो की जजिंग के बारे में सोनाक्षी ने कहा कि वह कोरियॉग्राफर टेरेंस लुईस और निर्देशक मोहित सूरी के साथ सिलेब्रिटी कपल डांस शो 'नच बलिए' के आठवें सीजन की जज बनकर उत्साहित हैं। इस शो के आठवें सीजन में दिव्यांका-विवेक दहिया, भारती सिंह-हर्ष लिम्बाशेय, सनाया-मोहित सहगल, प्रीतम-अमनजोत सिंह, दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, सिद्धार्थ-तृप्ति जाधव, उत्कर्षा नाइक-मनोज वर्मा, सोनम जौहर-अभिगेल पांडे, अश्का गोराडिया-ब्रेंट गोबल और मोनालिसा अंतारा-विक्रांत सिंह की जोड़ियां भाग लेंगी। वैसे सोनाक्षी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नूर' के प्रमोशन में भी बिजी हैं। इस फिल्म में वह एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी।
COMMENTS