
फिल्म के अभिनेता दिलजीत दोसांझ म्यूजिक रियलिटी शो 'Rising Star’ के जज भी हैं। अनुष्का शर्मा जल्द ही ‘फिल्लौरी’ के प्रचार के लिए राइजिंग स्टार शो में नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक कल शो के दौरान ही ये गाना रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं दिलजीत और अनुष्का लाइव डांस करते भी नजर आएंगे।
अंसल लाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ 24 मार्च को बड़े पर्दे पर उतरेगी। फिल्म में सूरज शर्मा और महरीन पीरजादा भी अहम किरदारों में दिखेंगे।