
फिल्म ‘हीरो’ से 2015 में हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री अथिया शेट्टी का नाम सूरज पंचोली से लेकर अर्जुन कपूर तक से जुड़ चुका है, जिनके साथ वह ‘मुबारकां’ में नजर आएंगी. लेकिन अथिया का इस बारे में कहना है कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेतीं. उन्होंने कहा, “मैं इन्हें गंभीरता से नहीं लेती.”अथिया को फिल्म जगत से जुड़े दो साल हो चुके हैं.
उनका कहना है कि वह सही पटकथा मिलने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा, “फिल्में चुनने में मीनमेख का सवाल नहीं है. ‘हीरो’ के बाद मैं सही पटकथा मिलने का इंतजार कर रही थी और जब मुझे ‘मुबारकां’ मिली तो मुझे लगा कि मुझे इस फिल्म में काम करने में मजा आएगा.”