
यह कर्मचारी जीप से परीक्षा सामग्री केंद्रों पर ले जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना में जीप में रखी परीक्षा सामग्री भी सड़कों पर बिखर जाने से परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की आशंका के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 मार्च से होने वाले परीक्षा कार्यक्रम को निरस्त कर 25 मार्च से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जीप से पेपर लेकर जा रहे विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय प्रशासन नई परीक्षा स्कीम जारी कर 25 मार्च परीक्षा शुरू कराएगा।