
रिलीज के पहले ही दिन यानी 10 मार्च को फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि वीकेंड होने की वजह से अगले दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ गई और इसने 14.75 करोड़ रुपये कमाए. 12 मार्च को फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की जो कि 16.05 करोड़ रुपये रही. जिसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार कमी आई है. सोमवार को फिल्म ने 12.08 करोड़ कमाए वहीं मंगलवार को 7.15 करोड़, बुधवार को 5.95 करोड़ जबकि गुरुवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद देश में फिल्म की कुल कमाई 70 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.
बता दें कि यह तीसरी बार है जब आलिया और वरुण किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं. दोनों ने बॉलीवुड में करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एंट्री की थी. जिसके बाद दोनों फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी साथ नजर आए.