Rapid Lion Awards, South African Film Festival, Baji Rao Mastani, Deepika Padukone, Hansal Mehta, Aligarh, The Violin Player, Ranveer singh, Manoj Bajpai, best Actress, Best Director, best movie, Award , Nominated Latest, Hindi, News, samachar, Bollywood

दक्षिण अफ्रीका के फिल्म महोत्सव को रैपिड लॉयन अवाड्र्स के नाम से भी जाना जाता है । ये अवार्ड सही मायनों में अफ्रीकी देशों की फिल्मों को दिए जाते हैं। इस बार दीपिका और रणवीर की प्रेम कहानी ने रूस और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के नामांकनों को मात देकर कई अवार्ड अपनी झोली डाले हैं। बाजीराव मस्तानी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (दीपिका पादुकोण) और बेस्ट फिल्म एडिटिंग (राजेश पांडे) का पुरस्कार भी जीता है। साथ ही अभिनेता (रणवीर सिंह) की श्रेणी में भी नामांकित की गई थी। हालांकि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेताओं में कोई मौजूद नहीं था।
बाजीराव मस्तानी के अलावा ब्रिक्स श्रेणी में हंसल मेहता की अलीगढ़ और द वायलिन प्लेयर भी नामांकित की गई थी। रणवीर सिंह मनोज बाजपाई से हार गए। अलीगढ में मुख्य भूमिका निभाने वाले मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामांकित किया गया था। इन सभी फिल्मों की यहां विशेष स्क्रीनिंग होगी।
COMMENTS