Bhansali, Ranveer और Deepika को मिली कानून से राहत

पिछले दिनों जयपुर में करणी सेना द्वारा विवादों में आई निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली, अभिनेता रणवीर सिंह व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को कानूनी कार्रवाई के मामले में राहत मिल गई है। राजस्थान हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ राजस्थान के डीडवाना पुलिस थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

न्यायाधीश प्रतापकृृष्ण लोहरा ने आपराधिक विविध याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया और राज्य सरकार व परिवादी डीडवाना निवासी वीरेंद्र सिंह व नागपाल सिंह को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह  में जवाब मांगा है।

भंसाली के वकीलों ने कहा कि अभी जिस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ, उसके कथानक के बारे के पहले से कैसे आरोप लगाया जा सकता है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद में ही फिल्म रिलीज की जा सकती है। जबकि दूसरे पक्ष के वकीलों ने कहा कि फिल्मकारों के खिलाफ दर्ज एफआइआर पढने से ही पता चलता है कि प्रथम दृृष्टया अपराध बनता है।

फिल्म पद्मावती इतिहास को नष्ट करने का घिनौना प्रयास है। मामले का अनुसंधान जारी है, इसलिए जांच पर रोक लगाना सही नहीं होगा। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अग्रिम अनुसंधान पर रोक लगाते हुए जवाब पेश करने के निर्देश दिए। 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top