
सोर्सेज की मानें तो, लोपा को सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडिया बनेगा मंच' के लिए अप्रोच किया गया है। जिसमें लोपा जल्द शो होस्ट के तौर पर नजर आ सकती हैं। लोपा को जिस शो के लिए अप्रोच किया गया है उसमें कोई जज नहीं होगा। इस शो में सिर्फ ऑडियंस की वोटिंग से पूरा फैसला लिया जाएगा। बता दें, शो 4 बड़ी सिटी में शूट किया जाएगा।
लोपा ने हाल ही में एक फोटोशूट भी कराया है। जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में लोपा ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं। लोपा ने फोटोशूट का एक वीडियो भी शेयर किया है।