अफवाहों का बाजार और बच्चन परिवार: कितनी हकीकत कितने फसाने

पिछले कुछ दिनों में बच्चन परिवार को लेकर अफवाहों का बाज़ार काफी गर्म रहा है। वैसे तो बच्चन परिवार को लेकर अफवाहों में कभी कोई कमी नहीँ आई, फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन-जया बच्चन हों, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच खराब रिश्तों की बात हो, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हो या अभिषेक-ऐश्वर्या के आपसी रिश्ते की। हाल ही में बॉलीवुड की गपशप गली में दबी ज़ुबान से एक अफवाह ने तगड़ा ज़ोर पकड़ा था। ये अफवाह थी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और ऋतिक रोशन के अफेयर की। खबरें कहां से उड़ी, किसी को नहीं पता लेकिन जिसने भी उड़ाई उसने कभी इन दोनों का नाम ज़ाहिर नहीं किया। हर अखबार ने चटखारे के साथ ये खबर परोसी पर किसी ने दोनों का नाम नहीं लिया।

इन खबरों में श्वेता बच्चन नंदा बन गईं एक सुपरस्टार की बेटी और ऋतिक रोशन थे हाल ही में तलाकशुदा एक सिंगल एक्टर। अब इस बारे में एक ब्लाइंड आइटम में खबर छपी है जिसके मुताबिक, दोनों ही परिवारों के एक प्रोड्यूसर दोस्त ने श्वेता और ऋतिक को साथ लाने की कोशिश की थी। क्योंकि दोनों ही अकेले थे। लेकिन ऋतिक रोशन ने इस आइडिया को साफ तौर पर नकार दिया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि अपने बचपन के दोस्त की बहन के साथ वो किसी भी तरह का कैजुअल अफेयर करें। हालांकि अखबारों में केवल आधी ही सच्चाई आई, जिनमें दोनों को सेट करने की बात कही गई थी। इसके बाद की सारी कहानी मनगढ़ंत थी।

एक तरफ परिवार के करीबी अमर सिंह ने दो टूक बात कही कि मैं जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच खराब रिश्तों का ज़िम्मेदार नहीं हूं। और पूरे खुलासे यहां हैं जिसे पढ़कर सब दंग रह गए। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे कर दिए - मुझ पर आरोप लगाया मैंने कभी नहीं कहा कि अब अमिताभ बच्चन - जया बच्चन अलग अलग रहते हैं। लोगों ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैंने झगड़ा कराया और उन दोनों (अमिताभ-जया) को अलग कराया। हमनें कहा जब मैं उनसे मिला तो अमिताभ बच्चन प्रतीक्षा (बच्चन फैमिली का मुंबई का एक बंगला) में रहते थे और जया, जलसा (बच्चन फैमिली का मुंबई का दूसरा बंगला) में रहतीं थीं। माता पिता की नहीं थी इज़्जत जया बच्चन का व्यवहार तेजी जी से और हरिवंश राय जी (अमिताभ के माता-पिता) से बहुत बुरा था।

पहले तो अमिताभ देखते रहे.. फिर जया के व्यवहार से व्यथित होकर उन दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था। श्रवण कुमार हैं अमिताभ बच्चन मैंने श्रवण कुमार के बारे में पढ़ा है.. श्रवण कुमार को मैंने अमिताभ बच्चन के रूप में देखा है..। जब जया बच्चन ने हरिवंश राय जी और तेजीजी का अपमान किया उस अपमान से व्यथित होकर अमिताभ पहले बांदा गए। फिर यहां (दिल्ली) के गुलमोहर मार्ग के सोपान नाम के घर में रहने लगे। अलग अलग है परिवार वो तीनों लोग अलग-अलग घर में रहते हैं

अभिषेक-ऐश्वर्या अलग घर में रहते हैं.. जया अलग घर में रहती हैं.. अमिताभ अलग घर में रहते हैं। विवाह में मतभेद है या नहीं? मैं अपनी सफाई में ये कह रहा हूं कि मैंने इन्हें अलग नहीं कराया। ये अपने कारणों से अलग हैं। दोनों के विवाह में मतभेद है या नहीं, इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन दोनों बीस साल से अलग रहते हैं।

बहुत ही कठिन फैसला जब माता-पिता बीमार पड़े तो अमिताभ उन्हें लेकर प्रतीक्षा (मुंबई वाला बंगला) गए। वहां पर भी अपनी पत्नी के व्यवहार और आचरण को देखते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को एक अलग घर दिया। और पत्नी के बिना अपने माता-पिता के साथ अमिताभ दूसरे घर में रहना शुरू किए। सब कुछ वैसा ही आज भी वो (अमिताभ) प्रतीक्षा में रहते हैं... माता-पिता की मृत्यु के बावजूद...। आज अपने पिता के कक्ष में अपने पिता का चश्मा, उनकी किताबें यथावत रखी हैं... वहां वो रोज दर्शन करते हैं। मानों कि हरिवंशराय जी अभी अभी उठकर गए हों...। पहले ही दी थी WARNING! जया बच्चन को जब मैं पार्टी में ले रहा था तभी अमिताभ बच्चन ने मुझे सचेत किया था कि ये फैसला सोच समझकर लेना। पर मुझे ही समझ नहीं आया।

पनामा केस बच्चनजी पहले पनामा केस के सुप्रीम कोर्ट के नोटिस से बच के दिखाएं... कालेधन का मामला है... अमिताभ ये बताएं कि पनामा में खर्च किया पैसा किसका था.. और कैसे खर्च हुआ! मुझे उनसे दूर रखें मुझे बच्चन परिवार से कोई दिक्कत नहीं है। बस मुझे उनसे दूर रखें। हालांकि ऐश्वर्या बहुत ही प्यारी बच्ची है उसने हमेशा मुझे सम्मान दिया है। अभिषेक ने भी मुझे पूरी इज़्जत दी है।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top