शादी की शूटिंग करते-करते एक-दूसरे को डेट करने लगे kartik और nayra

मुंबई. टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कियारा यानि की कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) की शादी की पूरी तैयारियां कर ली हैं। दोनों की शादी राजस्थान के बीकानेर में होगी। जिसकी शूटिंग शुरु हो गई है। यहां स्पेशल वेडिंग सीक्वेन्स 15 से 20 दिन तक शूट किया जाएगा। हाल ही में शो की कुछ शूटिंग फोटोज सामने आई हैं जिसमें मोहसिन और शिवांगी एकसाथ काफी ब्यूटीफुल लग रहे हैं। 

शो की रील लाइफ में जहां एक्टर मोहसिन खान और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी साथ शादी कर रहे हैं तो वहीं रियल लाइफ में ये स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोर्सेज के मुताबिक शो में दोनों के वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) के रोमांटिक डांस से होगी। दरअसल दोनों को लेकर शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का जालिमा सॉन्ग रेगिस्तान में पिक्चराइज किया गया है। दोनों स्टार्स ने इस सॉन्ग के लिए ड्रेसेस भी शाहरुख और माहिरा की तरह पहनी हैं। सॉन्ग शूट को लेकर मोहसिन बताते हैं, "हम शाहरुख के जालिमा सॉन्ग को ट्रिब्यूट दे रहे हैं। मैं शाहरुख का काफी बड़ा फैन हूं और उनके सॉन्ग पर परफॉर्म करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।"

ऐसा है स्टार्स का एक्सपीरियंस
मोहसिन बताते हैं, मैं शूटिंग के दौरान पहली बार ऊंट पर बैठा। इस स्पेशल सीक्वेंस में हमने राजस्थानी टच लाने की पूरी कोशिश की है।" वहीं शिवांगी बताती हैं, "बीकानेर काफी ब्यूटीफुल जगह है मैं यहां घूमना चाहती हूं लेकिन डे-नाइट शूटिंग के कारण टाइम नहीं मिल पा रहा है पर जल्द प्लान बनाया जाएगा। साथ ही इस स्पेशल सीक्वेंस की शूटिंग को हम काफी एन्जॉय कर रहे हैं।"
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top