Latest, Hindi, news, samachar, Safe, Alia Bhatt, Bollywood, Strglr, Special Task Force, Mumbai Police, Mahesh Bhatt's wife Soni Razdan, Varun dhawan, "Bride of Badrinath, Shashank Khaitan, Celebrity, Hindu College, Sandeep Sahu, TV serials, Twitter handle, Threatening calls

हाल ही में महेश भट्ट से 50 लाख फिरौती की मांग की गई थी. फिरौती न देने की सूरत में आलिया और महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान को गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. लेकिन अब धमकी देने वाला शख्स पकड़ा गया है. इस घटना पर आलिया ने कहा, मैं यूपी और मुंबई की शुक्रगुजार हूं. अब वो शख्स पकड़ा गया है. जब तक मैं पापा के साथ हूं, मुझे घबराने की जरूरत नहीं है.
जान से मारने के धमकी की बीच आलिया, वरुण संग अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का प्रमोशन करने दिल्ली के हिंदू कॉलेज आईं. दोनों ने कॉलेज में काफी मस्ती की और डांस परफॉर्मेंस दी. महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे वरुण-आलिया संग फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान भी दिल्ली पहुंचे हैं. शशांक ने अपने ट्विटर हैंडल पर वरुण-आलिया की मस्ती की तस्वीरें शेयर की है.
COMMENTS