Bollywood Strglr, निकला Alia Bhatt,का दुश्मन,

बॉलीवुड स्ट्रगलर निकला आलिया का दुश्मन, दी थी गोलियों से भूनने की धमकी बता दें कि पुलिस ने आरोपी संदीप साहू नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है. मुंबई पुलिस ने इस शख्स को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से पकड़ा है. संदीप लखनऊ का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि संदीप साहू टीवी धारावाहिकों में काम की तलाश के सिलसिले में मुंबई आता-जाता रहता था. और जब उसे काम नहीं मिला तो उसे धमकी देकर पैसे ऐंठने का आइडिया आया. महेश भट्ट का नंबर उसे इंटरनेट पर मिला. इसके बाद उसने महेश भट्ट को धमकी भरे कॉल किए.

हाल ही में महेश भट्ट से 50 लाख फिरौती की मांग की गई थी. फिरौती न देने की सूरत में आलिया और महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान को गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. लेकिन अब धमकी देने वाला शख्स पकड़ा गया है. इस घटना पर आलिया ने कहा, मैं यूपी और मुंबई की शुक्रगुजार हूं. अब वो शख्स पकड़ा गया है. जब तक मैं पापा के साथ हूं, मुझे घबराने की जरूरत नहीं है. 

जान से मारने के धमकी की बीच आलिया, वरुण संग अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का प्रमोशन करने दिल्ली के हिंदू कॉलेज आईं. दोनों ने कॉलेज में काफी मस्ती की और डांस परफॉर्मेंस दी. महेश भट्ट धमकी मामला- आरोपी ने 8 और सेलिब्रिटी को धमकी भरे कॉल किए थे वरुण-आलिया संग फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान भी दिल्ली पहुंचे हैं. शशांक ने अपने ट्विटर हैंडल पर वरुण-आलिया की मस्ती की तस्वीरें शेयर की है.




Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top