
एक अप्रैल 2016 को 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटकी मिली थीं। फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने शराब के नशे में ही सुसाइड किया था। उनके ब्लड में 140 mg अल्कोहल की मात्रा पाई गई थी। प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह के खिलाफ करीब 6 महीने पहले नशे में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। बाद में दोनों ही मामलों में पेनल्टी जमा कराने के बाद उन्हें वहां से जाने की इजाजत दी गई थी।
'ये है मोहब्बतें' फेम करण पटेल कुछ समय पहले तक काम्या पंजाबी को डेट कर रहे थे। ब्रेकअप के दो महीने बाद ही पिछले साल उन्होंने अंकिता भार्गव से शादी कर ली। शादी के बाद बॉक्स क्रिकेट लीग (BCL) की सक्सेस पार्टी में करण ने जमकर शराब पी और नशे में काम्या पंजाबी से माफ़ी मांगने लगे। इतना ही नहीं, करण ने उनसे अच्छे दोस्त के रूप में वापसी की रिक्वेस्ट भी की। हालांकि, काम्या ने वापसी से इनकार कर दिया।
2015 में 'बालिका वधू' फेम सिद्धार्थ शुक्ला नशे में गाड़ी ड्राइव करते पकड़े गए थे। मुंबई पुलिस ने जुहू से पकड़ा था और उनके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव का केस दर्ज कर लिया था। इस दौरान सिद्धार्थ पर 2000 रुपए का फाइन भी लगा था।
पांच साल पहले अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी अन्य 86 लोगों के साथ जुहू, मुंबई के एक होटल में हुई हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में पकड़ा गया था। इस दौरान सभी जमकर शराब और ड्रग्स लिया हुआ था। हालांकि, अपूर्व और शिल्पा ने ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया था।श्वेता तिवारी ने एक्स-हसबैंड राजा चौधरी पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाया था। श्वेता के मुताबिक़, राजा शराब के नशे में घर लौटते थे और उनके साथ मारपीट करते थे। जब वे राजा की पत्नी थीं, तब कई बार उन्होंने पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मारपीट और गाली-गलौच की शिकायत दर्ज कराई थी। 2012 में उनका तलाक हुआ और बाद में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली।
रियलिटी टीवी स्टार राहुल महाजन पर उनकी दोनों एक्स-वाइव्स श्वेता और डिंपी को पीटने के आरोप लगे। डिंपी महाजन ने तो यहां तक आरोप लगाए थे कि शराब के नशे में राहुल ने उन्हें फिजिकली असॉल्ट किया था।
आखिरी बार सीरियल 'ड्रीम गर्ल' में नजर आए गौरव शर्मा साल जनवरी 2016 ड्रंक एंड ड्राइव केस में फंसे थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, "मलाड में दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद जब मैं लोखंडवाला के लिए निकला तो मुझे कुछ दोस्त मिल गए। मेरा ड्राइवर जा चुका था, इसलिए कार मैं ही चला रहा था। इस वजह से इंसिडेंट हुआ। एक साल से मैं शराब को अवॉयड कर रहा था। मैं स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रहा था। लेकिन दोस्तों के कहने पर मैंने पार्टी में ड्रिंक कर लिया।
एक छोटी सी मिस्टेक आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। तब मैंने तय कर लिया कि मैं और केयरफुल और जिम्मेदार हो जाऊंगा।"एक न्यू ईयर पार्टी में कथिततौर पर एक्ट्रेस पूनम प्रीत को सिंगर राजा सागू द्वारा मोलेस्ट किया गया। पूनम के मुताबिक, राजा ने शराब पी रखी थी और और मिसबिहेव कर रहे थे।