शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती है 'चक दे' गर्ल Chitrashi Rawat


पणजी: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत ‘चक दे इंडिया’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री चित्राशी रावत का कहना कि उन्हें अगर मौका मिला तो वह सुपरस्टार के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगी.


यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें शाहरुख के साथ दोबारा काम मिलने की उम्मीद है, चित्राशी ने आईएएनएस से कहा, “बिल्कुल..अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगी. उनके साथ काम करना अद्भुत था.”चित्राशी का कहना है कि शाहरुख बहुत ही विनम्र हैं.

उन्होंने कहा, “वह आज जहां हैं, उसके हकदार हैं. वह हर तरह से किंग हैं. वह हमेशा खुश रहते हैं.” चित्राशी ने अमीन फरिस्ता के लेबल गांधीवादी फैब के लिए रैंप पर जलवे बिखेरे. कार्यक्रम के लिए उन्होंने एक नारंगी रंग की खादी पोशाक पहनी.

उन्होंने कहा, “यह अद्भुत है कि मैं खादी का प्रतिनिधित्वकर रही हूं. यह मेरा पहला रैंप वॉक था.”

चित्राशी छोटे पर्दे पर ‘एफ.आई.आर’ और ‘तू मेरा हीरो’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें फिल्मों में काम करना पसंद है.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top