CM Yogi Adityanath ने तो फैशन में भी बदलाव लाया है. Twinkle Khanna

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बॉलीवुड की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सिलसिला नहीं थम रहा है. आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने पर अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैं. शिरीष कुंदर के आपत्तिजनक ट्वीट का मामला खत्म नहीं हुआ था वहीं, कुछ ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हैं, जो योगी पर कमेंट करने के बाद लोगों के निशाने पर आ गए है. सोशल मीडिया पर सीएम को लेकर कमेंट करने पर ये सेलिब्रिटी अब ट्रोल भी हो रहे हैं.कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने यूपी के मुख्यमंत्री को पेट से गैस निकालने के लिए सलाह दे डाली.

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना से जब उनसे योगी आदित्यनाथ और उनके महिलाओं पर दिए गए बयानों पर राय पूछी गई. इस पर ट्विंकल ने कहा कि उन्हें इस तरह के आसन करने चाहिए जिससे गैस को निकालने में मदद मिलती हो. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्विंकल की खिंचाई की गई.

दरअसल हुआ ये की इंडिया टुडे वुमेन समिट एंड अवॉर्ड्स में ट्विंकल खन्ना पूरी तरह से मजाक के मूड में थीं. ट्विंकल ने सारे सवालों के जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिए. होस्ट कोएल पुरी ने जब ट्विंकल खन्ना से यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में पूछा तो मिस फनीबोन्स का जवाब था,

इतना ही नहीं उन्होंने तो ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने तो फैशन में भी बदलाव लाया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा जिसमें ट्विंकल ने लिखा है कि दीवारों के पेंट बनाने वाली कंपनी को आकर्षक केसरिया नाम के नए रंग की घोषणा कर देनी चाहिए.



buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top