Latest, Hindi, News, Samachar, Twinkle Khanna,bollywood, Yogi Adityanath Chief Minister, Shirish Kunder, Gas from the stomach, Akshay Kuma

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना से जब उनसे योगी आदित्यनाथ और उनके महिलाओं पर दिए गए बयानों पर राय पूछी गई. इस पर ट्विंकल ने कहा कि उन्हें इस तरह के आसन करने चाहिए जिससे गैस को निकालने में मदद मिलती हो. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्विंकल की खिंचाई की गई.
दरअसल हुआ ये की इंडिया टुडे वुमेन समिट एंड अवॉर्ड्स में ट्विंकल खन्ना पूरी तरह से मजाक के मूड में थीं. ट्विंकल ने सारे सवालों के जवाब बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिए. होस्ट कोएल पुरी ने जब ट्विंकल खन्ना से यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में पूछा तो मिस फनीबोन्स का जवाब था,
इतना ही नहीं उन्होंने तो ये भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने तो फैशन में भी बदलाव लाया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा जिसमें ट्विंकल ने लिखा है कि दीवारों के पेंट बनाने वाली कंपनी को आकर्षक केसरिया नाम के नए रंग की घोषणा कर देनी चाहिए.
COMMENTS