
उन्होंने कहा की ये लोग भी छोटी-छोटी बात पर लड़ते हैं, शराब पीकर बदतमीजी करते हैं, तो इससे फैन फॉलोविंग कम होती है और लोग निराश होते हैं. इससे बचना चाहिए. अगर इसका कारण दारु है तो दारु को छोड़ देना चाहिए क्योंकि जनता का प्यार बहुत बड़ा है.
में और कपिल सुनील से जल्द मिलने वाले हैं. सुनील मुम्बई के बाहर थे, मीटिंग में सुनील के साथ कपिल और उनकी मम्मी को भी शामिल करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि कपिल की मम्मी को सभी लोग बहुत सम्मान देते हैं. दोनों मुझे बड़े भाई की तरह प्यार करते हैं और हो सके तो मेरी बात मानें. मैं चाहता हूं कि सुनील ग्रोवर और कपिल मिल जाएं, दोनों आपस में बैठ के बात कर लें और एक बार फिर दोस्त की तरह काम करें, क्योंकि बहुत कोई भाग्यशाली होता है की उसे जनता का इतना प्यार मिलता है.