
दरअसल, कम्पीटिशन अपीलेट ट्रिब्यूनल ने हिंदी सीरियल महाभारत को बांग्ला में डब कर पश्चिम बंगाल में दिखाने पर रोक को सही माना था। कम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। महाभारत के प्रोड्यूसर बी आरटीवी ने सीरियल को बांग्ला में डब करने का अधिकार मैग्नम टीवी को दिया था। मैग्नम ने हार्ट वीडियो को भी इसमें जोड़ लिया।
डब सीरियल दिखाने के अधिकार दो चैनलों ने हासिल किए। स्थानीय प्रोड्यूसर एसोसिएशन ईआईएमपीए ने इसका विरोध किया। उनकी दलील थी कि इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों के काम पर असर पड़ेगा।