Could I have some SEX please: रिया सेन

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस रिया सेन कई बार अपने बोल्ड बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. रिया ने इस बार भी कुछ ऐसा कर दिया है जिसके चलते वो चर्चाओं का विषय बन गई हैं. रिया के साथ एक ऐसा अजीब वाकया हो गया जिसके बाद वो खुद भी बहुत शर्मिंदा हुईं. 

दरअसल हाल ही में रिया मुबंई के एक रेस्टोरेंट में पहुंची थी.  इस रेस्टोरेंट की एक फेमस नॉटी कॉकटेल 'sex on the beach' है, जिसे मेहमानों की रिक्वेस्ट पर बनाया जाता है. हालांकि, रिया को कॉकटेल (ड्रिंक्स) नहीं पीना था बल्कि इसकी जगह वो अंडे से बनी कोई डिश खाना चाह रही थीं. 

दिलचस्प बात ये है कि इसी बीच रेस्टोरेंट ने भी उन्हें एक डिश 'eggs on the beach' ऑफर की. हालांकि इस दौरान रिया काफी थकी हुई थीं तो वो साथ बैठे पार्टनर के साथ मेन्यू पर बात करने लगीं. तभी उनके पास वेटर आर्डर लेने आया तो इस पर रिया अचानक बोलीं, Could I have some SEX please. इतना कहते ही वेटर का चेहरा शर्म से लाल हो गया. 

रिया को भी पल में एहसास हुआ की वह क्या बोल गईं. फिर उन्होंने इसे सुधारते हुए कहा कि Could I have some eggs please? हालांकि, इस दौरान वेटर तो नहीं हंसा लेकिन रिया जमकर हंस पड़ीं.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top