
इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि वो अपने पिता नसीरुद्दीन शाह के रास्ते पर ही चलेंगे जिन्होंने बिना रस्मों वाली शादी की थी। हालांकि विवान ने कहा कि अभी उनकी शादी का समय नहीं आया है। लेकिन जब भी आएगा शादी सिंपल तरीके से ही होगी। विवान शाह ने अपने पिता नसीरुद्दीन शाह के बारे में बताया कि वो एक मिलिट्री के जनरल के तरह हैं । वो बहुत अनुशासित है और रिहर्सल पर थोडा भी लेट होने पर डांटने लगते है। नाराज भी हो जाते है लेकिन उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वो हमेशा अपने पिता के साथ थियेटर में काम करते रहेंगे।
फिल्म "लाली की शादी..." का प्लाट एक शादी का है और इस मौके पर विवान ने बताया कि एक बार वो बिना बुलावे के अपने दोस्त की शादी में पहुंच गए थे लेकिन वहां किसी ने विवान को पहचाना ही नहीं तो उसके बाद उन्होंने जमकर शादी का लुत्फ़ उठाया। 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है।