
अपने होम प्रॉडक्शन की फिल्म 'दबंग 3' के प्री-प्रॉडक्शन के लिए तैयार अरबाज कहते हैं, 'पिछले डेढ़ साल से मैं बहुत ज्यादा बिजी रहा हूं। इन डेढ़ सालों में मैंने एक अभिनेता के तौर पर लगातार 6 फिल्मों में काम किया। इस साल मेरी सभी फिल्में रिलीस होंगी। अब आनेवाले दिनों में अपने ऐक्टिंग के काम को थोड़ा कम करूंगा और अपनी फिल्म 'दबंग' के तीसरे भाग का काम शुरू करूंगा। क्योंकि जब मैं 'दबंग' पर काम करना करूंगा तो मेरा पूरा फोकस उसी पर होगा। फिल्म की स्क्रिप्ट, कास्टिंग, म्यूजिक, लोकेशन और प्री-प्रोडक्शन के काम में ही मुझे 6 महीने लग जाएंगे।'
अरबाज बताते हैं, 'वैसे तो 'दबंग' के तीसरे भाग के लिए हमारे पास कई कहानियां हैं लेकिन अभी तक हमने कोई कहानी या आइडिया फाइनल नहीं किया है। इस समय मैं सलमान भाई के साथ मिलकर अलग-अलग कहानियों पर बात जरूर कर रहा हूं, बाद में इन्ही में से किसी एक कहानी को फाइनल कर हम इसी साल मई महीने से 'दबंग 3' पर काम शुरू कर देंगे।'
दबंग' की अगली कहानी में क्या खास होगा इस पर अरबाज कहते हैं, 'देखिए 'दबंग 3' के अन्दर 5 गाने तो जरूर होंगे क्योंकि यह एक म्यूजिकल फिल्म है इसके बाद 3 से 4 एक्शन सीन होने भी जरूरी है। 'दबंग' में दर्शक रोमांस, कॉमिडी, एक्शन और गाने देखने आते हैं और हम इन्ही सब चीजों की तैयारी कर रहे हैं।'
'दबंग' के दोनों भाग की सफलता के बाद तीसरे भाग को लेकर जिम्मेदारी और दबाव महसूस कर रहे अरबाज कहते हैं, 'मेरा मानना है कि जिंदगी में बिना प्रेशर के कोई काम नहीं होता है। जब 'दबंग' के पहले भाग को राष्ट्रिय सम्मान मिला तो और भी अच्छी फिल्म बनाने का दबाव आ गया और हमने दूसरा भाग बनाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब फिल्म के तीसरे भाग के लिए भी ऐसा ही प्रेशर है और हम इसे ऐसा बनाना चाहते हैं जो लोगों को और भी पसंद आए। हम जानते हैं और अच्छी तरह समझते भी हैं कि यह मेहनत और जिम्मेदारी का काम है।'
ऐक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रड्यूसर जैसी भूमिकाओं में काम कर रहे अरबाज को कैमरे के पीछे रहकर काम करना सबसे ज्यादा पसंद है। वह कहते हैं, 'मुझे कैमरे के पीछे काम करने में सबसे ज्यादा मजा आता है। एक निर्माता और निर्देशक के तौर पर मैं फिल्में बनाना चाहता हूं और एक निर्देशक के तौर पर मैं अपनी खुद की क्रिएटिविटी पर काम करना चाहता हूं। एक निर्माता और निर्देशक होने पर आपके पास अपनी कहानी, कास्ट, लोकेशन, संगीत, कॉस्ट्यूम और बाकी चीजों को सिलेक्ट करने का अधिकार होता है। मैंने अपना करियर एक अभिनेता के तौर पर शुरू किया क्योंकि अभिनय मेरा पेंशन है, जब भी मुझे कोई काम मिल जायेगा या मैं किसी किरदार में सही बैठूंगा तो अभिनय करता रहूंगा।'