Delhi University हॉस्टल के लिए DDA फ्लैट खरीदेगा

नई दिल्ली: DU अपने हॉस्टल के लिए DDA फ्लैट खरीदेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने 150 करोड़ रुपये का फंड तय किया है। इस प्रस्ताव को EC मीटिंग में पास कर लिया गया हैं।

हालांकि टीचर्स का कहना है कि जब DU के पास 400 एकड़ जमीन है तो उसे DDA से अलग-अलग इलाकों में फ्लैट खरीदने की कोई जरूरत नहीं। 

DU के EC मेंबर डॉ राजेश झा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने कमिटी भी बना ली है। हमने मीटिंग में सवाल उठाया कि जमीन होते हुए फ्लैट खरीदने की क्या जरूरत, तो इस वाइस चांसलर ने यही कहा कि फंड मार्च में एक्सपायर हो जाएगा
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top