
हालांकि टीचर्स का कहना है कि जब DU के पास 400 एकड़ जमीन है तो उसे DDA से अलग-अलग इलाकों में फ्लैट खरीदने की कोई जरूरत नहीं।
DU के EC मेंबर डॉ राजेश झा ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने कमिटी भी बना ली है। हमने मीटिंग में सवाल उठाया कि जमीन होते हुए फ्लैट खरीदने की क्या जरूरत, तो इस वाइस चांसलर ने यही कहा कि फंड मार्च में एक्सपायर हो जाएगा