
एग्जिक्युटिव काउंसल (EC) की मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। EC के मेंबर राजेश झा ने बताया कि इससे स्टूडेंट्स को बहुत नुकसान होगा। खासतौर पर नॉन कलीजियट या SOL (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) के स्टूडेंट्स को नुकसान होगा। DU का कहना है कि यह UGC का ऑर्डर है, जिसे मानना ही होगा।
नए कोर्स, बढ़ेंगी 2000 से ज्यादा सीटें
नए अकैडमिक सेशन से DU के कई कॉलेजों में नए कोर्स शुरू करेंगे। इन सभी कोर्सेज के शुरू होने से करीब दो हजार सीटें बढ़ने की उम्मीद है। कॉलेजो की पूरी तैयारी हो चुकी है। हाल ही में हुई EC की मीटिंग में इन्हें मंजूर किया गया है। फैकल्टी ऑफ साइंस में भी कई कॉलेजों के लिए साइंस कोर्स कमिटी ने मंजूर किए हैं। इनमें आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज में बीएससी जूऑलजी और बीएससी बॉटनी शामिल है
दिल्ली मे हर महीने चुनाव होने लगें तो दिल्ली वालों की निकल आयेगी. साल मे कम से कम बारह तोहफे मुफ्त और पूरा खर्च केजुभाई की मेहरबानी से पाकिस्तान देगा.
भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ ऐप्लाइड साइंसेज में केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी और बायॉकेमिस्ट्री में बीएससी ऑनर्स को मंजूरी मिली है। शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ अप्लाइड सायेंसेज फॉर विमन में बीएससी माइक्रोबायॉलजी, भीमराव आंबेडकर कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स ऐंड कॉमर्स में बीए ऑनर्स हिंदी के प्रस्ताव को EC ने मंजूर किया है। श्यामलाल कॉलेज में बीएससी केमिस्ट्री शुरू होगा।
ऑर्ट्स फैकल्टी के लिए सेंट स्टीफंस में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल सायेंस का नया कोर्स होगा। यह कोर्स इस बार स्वामी श्रद्धानंद, भगनी निवेदिता कॉलेज में भी इस बार आएगा। बीए ऑनर्स सोशल वर्क इस बार स्वामी श्रद्धानंद और राजधानी कॉलेज में जुड़ेगा। दयाल सिंह कॉलेज में फिलॉसफी, पंजाबी, उर्दू, संस्कृत में बीए ऑनर्स शुरू होंगे।