Pizza और Pasta जैसी है फिल्म, 'Commando 2 और Jeena Isee Ka Naam Hai: Director Keshhv

नई दिल्ली: अरबाज खान की ‘जीना इसी का नाम है’ भी आज रिलीज होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर केशहव पनरीय है. ये एक थ्रिलर ड्रामा बेस्ड फिल्म है, जिसमें प्यार,तकरार, रंजिश और दोस्ती सब कुछ देखने को मिलेगा. फिल्म की कहानी राजस्थान के एक छोटे शहर से शुरू होकर मुंबई और न्यूयार्क तक जा पहुंचती है. फिल्म में अरबाज खान, मंजरी फडनीस, आशुतोष राणा, हिमांशु कोहली, सुप्रिया पाठक, प्रेम चोपड़ा,रति अग्निहोत्री जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.

आज सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म है- बॉलीवुड अभिनेता विद्युत् जामवाल की ‘कमांडो 2’. इस फिल्म में विद्युत् के साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मुख्य रोल में नज़र आ रहीं हैं. फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘कमांडो’ की सिक्वल है. फिल्म प्रोड्यूसर विपुल शाह ने अपनी इस फिल्म में देशभक्ति पर जोर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन देवेन भोजानी ने किया है.

निर्देशक केशहव का कहना है, ‘यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है. इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, एक तरह से पिज्जा और पास्ता जैसी है फिल्म, जिसका स्वाद हर वर्ग के दस्तक उठाएं
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top