
आज सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म है- बॉलीवुड अभिनेता विद्युत् जामवाल की ‘कमांडो 2’. इस फिल्म में विद्युत् के साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा भी मुख्य रोल में नज़र आ रहीं हैं. फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘कमांडो’ की सिक्वल है. फिल्म प्रोड्यूसर विपुल शाह ने अपनी इस फिल्म में देशभक्ति पर जोर दिया है. इस फिल्म का निर्देशन देवेन भोजानी ने किया है.
निर्देशक केशहव का कहना है, ‘यह फिल्म उनके लिए बहुत खास है. इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, एक तरह से पिज्जा और पास्ता जैसी है फिल्म, जिसका स्वाद हर वर्ग के दस्तक उठाएं