Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, 64th National Film Awards, Director Priyadarshan, Jury

फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा, “मैं इसे लेकर उत्साहित और खुश हूं और यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. मैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन करूंगा.” सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. प्रियदर्शन ने कहा कि वह इस कार्य को लेकर आश्वस्त हैं, क्योंकि वह फिल्म उद्योग में बीते 35 सालों से हैं. उन्होंने कई भाषाओं में 91 फिल्मों का निर्देशन किया है.
प्रियदर्शन को 2007 में ‘कांचीवरम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का सम्मान मिल चुका है. इसके अलावा उनकी 1996 में मलयालम फिल्म ‘कालापानी’ को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. इसमें सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन (सबू सिरिल), सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव (एस.टी. वेंकी), सर्वश्रेष्ठ छायांकन (संतोष सिवन) के पुरस्कार शामिल हैं
COMMENTS