Diya Aur Bati Hum के सूरज राठी (Anas Rashid) इस साल करेंगे शादी

अनस की दुल्हनिया का नाम हिना है और वो अनस से 14 साल छोटी हैं. 'दीया और बाती हम' के सूरज राठी यानी अनस राशिद इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.दोनों की सगाई जल्द होने वाली है. बातचीत के दौरान अनस ने कहा, 'मेरे परिवार ने 10 दिन पहले हिना के बारे में बताया था. मैं उनसे एक हफ्ते पहले मिला हूं.' अनस का कहना है कि जब मैं टीनएजर था, तब मैं लव मैरिज में विश्वास रखता था लेकिन अनुभव के साथ मुझे लगा कि अरैंज मैरिज ही मेरे और मेरे परिवार के लिए ठीक रहेगा.

अनस ने यह भी बताया कि हिना का पूरा परिवार 'दीया और बाती हम' का फैन है और उन्हें मेरे जैसा ही दामाद चाहिए था. हीना चंडीगढ़ के किसी कंपनी में एचआर प्रोफेशनल हैं.  हिना को अनस की मम्मी ने पसंद किया है और वो अभी 24 साल की  हिना और अपने ऐज गैप के बारे में अनस ने कहा कि हीना को मरी उम्र से कोई समस्या नहीं है. उनकी बहन का कहना है कि मैं 26 साल का लगता हूं.

अनस अपनी पत्नी पर किसी भी चीज का कोई दबाव नहीं बनाना चाहते और हीना शादी बाद जो करना चाहती हैं, उन्हें उसकी पूरी आजादी होगी. अनस ने बताया कि हीना शादी के बाद नौकरी छोड़ खाना बनाना सीखना चाहती हैं.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top