लॉस ऐंजेलिस: सिंगर एली गॉल्डिंग का कहना है कि पूर्व प्रेमी के साथ दोस्ती का रिश्ता रखना अच्छी बात बात है। वह दो हफ्ते पहले अपने पूर्व प्रेमी डौजी पॉयंटर के साथ दो पार्टियों में मौज-मस्ती करती नजर आई थीं। गॉल्डिंग ने एक वेबसाइट से बात करते हुए यह बातें साझा की।
गॉल्डिंग ने वेबसाइट 'डेलीमेल' को बताया, 'हमारे बीच प्रेमी-प्रेमिका का संबंध बिल्कुल नहीं है, लेकिन यह ऐसा है कि जैसे हम हमेशा से दोस्त रहे हों। वह वास्तव में मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं, जहां तक मेरा सवाल है, तो मैं जिन लोगों के साथ भी रिश्ते में रही हूं, मैं उन्हें हमेशा अपना प्रिय मानती हूं।'
सिंगर कहती हैं, 'इसलिए अगर पूर्व प्रेमी के साथ दोस्ती रखना संभव हो, तो यह अच्छी बात है, क्योंकि आपने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें उस शख्स के साथ साझा की होती हैं।' गॉल्डिंग का कहना है कि छोटे से जीवन में सबके साथ दोस्ताना रवैया रखना चाहिए।