supper star, Shah Rukh Khan, Karan Johar, Kudos and roohi, Farah Khan, Latest, Hindi, News, Samachar,

फराह ने कहा, ‘जब करण और मैं सज्जाद खान के कार्यक्रम (यारों की बारात) में गये थे तो मैंने कहा था कि अब करण के पास गोद लेकर या सरोगेसी के जरिये बच्चे होने चाहिये. इसलिए मैं बहुत खुश हूं. यह शानदार खबर है’लगता है एक दोस्त को दूसरे दोस्त की बात जम गई ,और करण जौहर ने यह फैसला लिया।
शाहरूख ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कामना करते है कि वह खुश रहे. यह काफी निजी मामला है. इसलिए ऐसा मत सोचिये कि इसके बारे में जवाब ना देकर मैं चालाक बन रहा हूं. मेरे जीवन में भी यह पल आया था इसलिए मैं जानता हूं कि यह कितना निजी मामला है. इसका सम्मान करिये और इसे छोड़ दीजिये. हम बाद में मिलकर खुशी का जश्न मनाएंगे’.शाहरूख और उनकी पत्नी गौरी ने भी तीन साल पहले अपने तीसरे बच्चे अबराम के लिए सरोगेसी का विकल्प चुना था.
COMMENTS