Farah Khan की बात पर Serious हुए Karan Johar

सुपरस्टार शाहरूख खान ने सरोगेसी के जरिये पिता बनने पर अपने मित्र करण जौहर को शुभकामनाएं दी और साथ ही लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने का आग्रह किया. करण ने रविवार को घोषणा की थी कि वह सरोगेसी के जरिये एक बेटी और एक बेटे के पिता बन गये हैं. फिल्म निर्माता ने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा है। 

फराह ने कहा, ‘जब करण और मैं सज्जाद खान के कार्यक्रम (यारों की बारात) में गये थे तो मैंने कहा था कि अब करण के पास गोद लेकर या सरोगेसी के जरिये बच्चे होने चाहिये. इसलिए मैं बहुत खुश हूं. यह शानदार खबर है’लगता है एक दोस्त को दूसरे दोस्त की बात जम गई ,और करण जौहर ने यह फैसला लिया।

शाहरूख ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कामना करते है कि वह खुश रहे. यह काफी निजी मामला है. इसलिए ऐसा मत सोचिये कि इसके बारे में जवाब ना देकर मैं चालाक बन रहा हूं. मेरे जीवन में भी यह पल आया था इसलिए मैं जानता हूं कि यह कितना निजी मामला है. इसका सम्मान करिये और इसे छोड़ दीजिये. हम बाद में मिलकर खुशी का जश्न मनाएंगे’.शाहरूख और उनकी पत्नी गौरी ने भी तीन साल पहले अपने तीसरे बच्चे अबराम के लिए सरोगेसी का विकल्प चुना था.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top