
फरीदकोटः यूनिवर्सिटी के अधीन चल रहे गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कालेज के डी.एम. एस. रविंद्र बांसल को अाज आउट सोर्सिग कर्मचारियों ने घेर लिया जिसके बाद करीब 2 घंटे हंगामा जारी रहा। इस मौके भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। फरीदकोट के एस.पी. भी पहुंचे मोके पहुंचे।
प्रदर्शनकारी डी.एम.एस. को तुरन्त बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए थे। कर्मचारियों का अारोप है कि हमारी अटेंडेंस को सही नहीं माना जाता अौर न ही समय पर वेतन दिया जाता है।