
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इंडियन आयल (IOCL) में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती, 27 मार्च तक करें आवेदन, इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.
स्टेनो- टाइपिस्ट (इंग्लिश) रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, स्टेनो- टाइपिस्ट (हिंदी) रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, स्टेनो टाइपिस्ट (बोथ लैंग्वेज)रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी) रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (बोथ लैंग्वेज) रुपये 5200- 20200, ग्रेड पे- 1900- 2800, वाइल्डलाइफ गार्ड रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200- 3600, ड्राफ्ट्समैन रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200- 3600,डिप्टी रेंजर रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, फोरेस्टर रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, माइनिंग इंस्पेक्टर रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 3200- 3600, रेस्टोरेर रुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800, इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. MNIT में टेक्निकल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती, 30 मार्च तक करें आवेदन
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी HSSC की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर लॉग-इन कर 31 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियो और के लिए http://www.hssc.gov.in/writereaddata/PublicNotices/511_1_1_Corrigendum%20Steno0001.PDF और http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Advertisements/50_1_1_Steno.PDF पर विजिट करें.