IFFCO अपने ही मैदान पर चार विकेट हारा, Rizvi Educational Group बना विजेता

इलाहाबाद : रिजवी एजुकेशनल ग्रुप ने इफको को उसी के मैदान पर चार विकेट से हराकर कर्नल एमआर शेरवानी ए डिवीजन लीग में जीत दर्ज की।यह हार इफको को याद रहेगी क्योंकि रिजवी एजुकेशनल ग्रुप ने इफको को उसी के मैदान पर हराकर अपनी जीत का परचम फहराया है  मंगलवार को खेले गए मैच में इफको ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 82 रन बनाए। एमके शाही ने 19 और वकील अख्तर ने 14 रन की पारी खेली। विनीत श्रीवास्तव को चार और सिद्धार्थ सिंह को तीन विकेट मिले। जवाब में रिजवी एजुकेशनल ग्रुप ने 13 ओवर में छह विकेट पर 83 रन बनाकर मैच जीत लिया। सौरभ शर्मा ने 28 और निखिल शर्मा ने 19 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। हिमाशु राज ने तीन और गिरीश जायसवाल ने दो विकेट झटके।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top