राष्ट्रपति के सामने राष्ट्रगान गाएंगे Indian Idol के प्रतिभागी

मुंबई। इंडियन आइडल 9 के प्रतिभागियों के लिये यह एक सपने के सच होने जैसा था। संगीत की दुनिया आज बहुत आगे बढ़ गई है। कहतें हैं न संगीत हर किसी के दिल तक पहुंचने का रास्ता है। वैसे, म्यूजिक की दुनिया के फैन्स के लिए यह खुशखबरी की बात है कि पॉपुलर शो इंडियन आइडल 9 के कंटेस्टेंट्स को श्री प्रणब मुखर्जी के सामने राष्‍ट्रगान गाने का मौका मिला है।हाल ही में, मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने उन्‍हें राष्‍ट्रगान गाने का मौका मिला। जब उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा गया, तो इसे बयां करने लिए मानों उनके पास शब्‍द ही नहीं थे।   

इन बेहतरीन सिंगर्स में से एक मालविका सुंदर ने कहा, ‘‘महज कुछ दूरी पर खड़े राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने राष्‍ट्रगान गाना एक ऐसा पल था, जिसे हम पूरी जिंदगी संभालकर रखेंगे। वो बेहद गर्व और सौभाग्‍य से भरे पल थे।’’दूसरे कंटेस्टेंट पीवीएनएस रोहित का कहना था कि ‘‘भारत के राष्‍ट्रपति के साथ-साथ वहां और भी कई बड़े लोग शामिल थे उन लोगों की उपस्थिति में गाना बहुत ही बेहतरीन अनुभव था।’’ वैसे, यह जानकार हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा होगा, है ना?

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top