
जिस तरह इस फोटो के साथ कपिल ने मैसेज लिखा है, उससे ज़ाहिर हो गया कि उनकी बेटर हाफ़ की खोज गिन्नी पर आकर ख़त्म हो गई है, लेकिन कपिल जिस मज़ाक़िया अंदाज़ के साथ बातों को घुमाते रहे हैं, उसने शक़ की गुंजाइश भी पैदा कर दी। कपिल अपने ट्वीटर एकाउंट पर इस तरह के शॉक्स पहले भी देते रहे हैं। कपिल ने गिन्नी मिलने के बाद दीपिका को भी सॉरी बोल दिया है। ख़ास बात ये है कि कपिल ने गिन्नी के साथ अपना फोटो शेयर करने से पहले अपने फॉलोअर्स को इसकी पूर्व सूचना भी दी थी। कपिल ने एक ट्वीट करके कहा था कि आधे घंटे बाद वो एक ख़ूबसूरत बात शेयर करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि गिन्नी का असली नाम भवनीत छतरथ है और वो जालंधर की हैं। कॉलेज टाइम से ही वो कपिल के साथ जुड़ी रही हैं। अब लगता है कि कप्पू की शादी के दिन दूर नहीं हैं। वैसे भी एक एपिसोड में योग गुरू बाबा रामदेव कपिल को शादी की सलाह दे ही चुके हैं। कपिल के खुलासे के बाद उन्हें बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। कलर्स के सीईओ राज नायक ने कपिल को बधाई दी है। कपिल का कॉमेडी शो पहले इसी चैनल पर आता था। बताते चलें कि कपिल और उनकी प्रोडक्शन कंपनी की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोन के बारे में लंबे समय से यह चर्चा चलती रही है कि कपिल और प्रीति डेट कर रहे हैं, लेकिन कपिल की यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है