कैसे पी Kapil Sharma ने Karan Johar के साथ Coffee 5 मार्च को होगा Telecast

कपिल शर्मा के कॉमिक अंदाज को करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर देखने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह एपिसोड 5 मार्च को टेलीकास्ट होगा.

हालांकि एक समय पर कहा जा रहा था कि करण जौहर के इस शो में कपिल शर्मा वाला एपिसोड नहीं दिखाया जाएगा. इसकी वजह थी कि करण और कपिल के बीच का मनमुटाव बताया जा रहा था कि 'कॉफी विद करण' की शूटिंग के दौरान करण ने कपिल की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे जिनका जवाब कॉमेडी स्टार ने नहीं दिया. 

खबरों के अनुसार, करण जौहर के सवाल चूंकि सेक्स से जुड़े थे इसलिए कपिल इनका जवाब देते समय सहज नहीं हो पा रहे थे. वहीं, कपिल के खुलकर न बोलने से करण के शो का फ्लो टूट रहा था. इससे करण को परेशानी हो रही थी. करण अपने शो पर आने वाले सेलिब्रटीज से खोदकर सवाल करते हैं. उन्होंने कपिल से भी पूछा कि वह सुबह क्यों ट्वीट करते हैं, क्या उनकी सेक्स लाइफ ठीक नहीं है। 

इस पर कपिल को गुस्सा आ गया. सूत्र बताते हैं कि करण ने कपिल से कई बोल्ड सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी का जवाब सही से नहीं दिया. यही वजह है कि 'कॉफी विद करण' के इस एपिसोड के कई हिस्से काटकर ही इसे टेलीकास्ट किया जाएगा.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top