
एक लीडिंग वेबसाइट ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से दावा किया है, "बिना किसी बात के कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को गालियां देनी शुरू कर दीं। इस दौरान सुनील यह सोचकर सबकुछ चुपचाप सुनते रहे कि कपिल भड़ास निकालने के बाद शांत हो जाएंगे। लेकिन कपिल और ज्यादा गुस्सा हो गए। उनकी तेज-तेज गालियां फ्लाइट के पूरे केबिन में सुनाई दे रही थीं। इसके बाद कपिल ने सुनील के साथ मारपीट करने लगे। जब मामला बढ़ने लगा तो फ्लाइट अटेंडेंट्स बीच-बचाव के लिए दौड़े। अटेंडेंट्स कपिल को पकड़ना चाहते थे। लेकिन क्रू मेंबर्स के साथ जा खड़े हुए सुनील ने उनके शराबी बिहेवियर को नजरअंदाज करने को कहा।"
पूरे मामले पर अभी तक कपिल या सुनील का कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन उनकी टीम के एक मेंबर ने कहा है, "हम यह सुनकर सरप्राइज नहीं हैं। कोई उनके बीच टेंशन क्रिएट करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि और उनकी पूरी टीम हाल ही में एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। इसकी फोटोज K9 प्रोडक्शन की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं...