
सुनील ने कपिल को सुनाते हुए लिखा - भले ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट और सक्सेस नहीं है लेकिन इंसान को हमेशा इंसान ही समझना चाहिए. मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं. आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट हैं. लेकिन याद रखें कि आप 'भगवान' नहीं हैं. अपना ध्यान रखें. साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले.
सुनील के इस ट्वीट पर कुछ ही देर में कपिल ने रिप्लाई कि मैंने सुबह 6 बजे पैकअप किया है. मैं आपसे मिलने आ रहा हूं. मुझे अक्ल आ गई है और इसके बाद से मैं आपका और भी सम्मान करने लगा हूं. सोमवार को दिन भर कपिल के फैंस भी उन्हें उनके इस व्यवहार के लिए लताड़ लगाते रहे। ऐसे में सुनील ग्रोवर के स्टेटमेंट का इंतज़ार भी सबको बेसब्री से था। मंगलवार को सुनील ने भी ट्विटर पर अपना दर्द ज़ाहिर कर ही दिया।
सबसे पहले कपिल ने फेसबुक पर पर एक लंबा पोस्ट लिख कर अपनी बात रखने की कोशिश की, जिसमें वह जताने की कोशिश कर रहे थे कि उनके और सुनील के बीच भाई वाली लड़ाई है। जिस पर उनकी खूब फजीहत हुई। लेकिन, फिर अचानक देर रात उन्हें यह ख्याल आया कि उन्हें ट्विटर पर भी माफ़ी मांग लेनी चाहिए, सो उन्होंने एक और ट्विट किया, जिसमें उन्होंने सुनील को टैग करते हुए लिखा कि पाजी आई एम सॉरी। अब वाकई यह भी सोचने वाली बात है कि कपिल को क्यों बार बार सफाई देनी पड़ रही है! यानी मामला वाकई में गंभीर हो चला था।
इसकी गम्भीरता तब साफ़ हो गयी जब इस पूरे मामले पर सुनील ग्रोवर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सुनील की बातों से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सुनील के मन में कपिल शर्मा के बर्ताव को लेकर बहुत दर्द है और सुनील खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। सुनील कपिल शर्मा के व्यवहार से काफी हार्ट हुए हैं और उन्होंने कपिल को बड़ी ही विनम्रता से यह सीख दे रहे हैं कि खुद को 'गॉड' न मानें। इंसान को इंसान समझें! ज़रा अंदाजा लगाइए सुनील कितने बेबस होकर यह बात लिख रहे होंगे