'The Kapil Sharma Show',Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Kapil Sharma, 'The Kapil Sharma Show', wedding,

एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत में कपिल ने इस बात की पुष्टि कर दी है। कपिल ने बताया है कि वो गिन्नी को दस साल से जानते है जब वो जालंधर में कॉलेज में पढ़ा करते थे। तब वो गिन्नी के कॉलेज में जा कर स्टैंडअप कॉमेडी किया करते थे। पहले उन्हें प्यार हुआ फिर वो मम्मी को भी पसंद आ गई। अब उन्हें लगता है कि इस बात को ऑफिशियल कर देना चाहिए इसलिए ट्वीट किया। कपिल के मुताबिक पता नहीं लोग इस बात का विश्वास क्यों नहीं कर पाते। इतना शॉक्ड होने की नहीं है। वो गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं जो साल 2018 की जनवरी में होगी।
गौरतलब है कि अपने शो ' द कपिल शर्मा शो' के साथ कपिल को अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ' फिरंगी ' को इस साल पूरा करना है। जालंधर की 31 साल की भवनीत चतरथ उर्फ गिन्नी ने एमजीएन कॉलेज से स्कूली और डेविएट कॉलेज जालंधर से एमबीए फाइनेंस की पढाई की है। गिन्नी ने कपिल के साथ टीवी शो हंस बलिए में हिस्सा लिया था। दोनों के बीच के रिएशनशिप का खुलासा तीन साल पहले ही हो गया था।
COMMENTS