इस तरह की लड़ाईयां तो चलती रहती हैं: Kapil Sharma

मुंबई। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में ही कपिल ने शराब के नशे में सुनील के साथ हाथापाई की थी। जब बवाल बढ़ा तो एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से कपिल ने सुनील से अपनी इस लडाई पर कहा भी कि "मुझे कुछ याद नहीं, दरअसल हमारी हर फ्लाइट में लड़ाई होती है... हर जगह लड़ाई होती है...हम काम के लिए लड़ते हैं...अच्छे काम के लिए लड़ते हैं।" लेकिन,आज (सोमवार) सुबह-सुबह कपिल ने इस पूरे मसले पर अपनी बात रखी है। कपिल के मुताबिक इस देश में और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनपर मीडिया को चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वो सुनील ग्रोवर को अपना बड़ा भाई मानते हैं और बहुत ही प्यार करते हैं। साथ ही कपिल ने जोड़ा कि परिवार में इस तरह की लड़ाईयां चलती रहती हैं। 

शनिवार को ख़बर आई थी कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में लड़ाई हो गई है और इस वजह से सुनील शो भी छोड़ सकते हैं। अब, इस मामले पर कपिल शर्मा ने फेसबुक पर लम्बी चौड़ी सफाई दी है। कपिल ने कहा कि देश में मेरी और सुनील की लड़ाई के अलावा और भी ज़रूरी मुद्दे हैं, जिनपर बात होनी चाहिए। कपिल के इस पोस्ट पर सैकड़ों फैंस ने कपिल को लताड़ा भी है। कुछ ने कहा कि कपिल पर स्टारडम चढ़ गया है तो किसी ने कहा कि सुनील ही है आपके शो की जान।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया से आते वक्त फ्लाइट में ही कपिल ने शराब के नशे में सुनील के साथ हाथापाई की थी। जब बवाल बढ़ा तो एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से कपिल ने सुनील से अपनी इस लडाई पर कहा भी कि "मुझे कुछ याद नहीं, दरअसल हमारी हर फ्लाइट में लड़ाई होती है... हर जगह लड़ाई होती है...हम काम के लिए लड़ते हैं...अच्छे काम के लिए लड़ते हैं।" लेकिन,आज (सोमवार) सुबह-सुबह कपिल ने इस पूरे मसले पर अपनी बात रखी है। कपिल के मुताबिक इस देश में और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनपर मीडिया को चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वो सुनील ग्रोवर को अपना बड़ा भाई मानते हैं और बहुत ही प्यार करते हैं। साथ ही कपिल ने जोड़ा कि परिवार में इस तरह की लड़ाईयां चलती रहती हैं। 

इस पोस्ट पर पाठकों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। ज़्यादातर फैंस ने कपिल शर्मा के इस पोस्ट्स पर लिखा है कि सुनील ग्रोवर ही उनके शो की जान हैं। कुछ फैंस ने जमकर कपिल शर्मा को लताड़ भी लगायी है। कपिल शर्मा का शो काफी पॉपुलर शो है और ज़ाहिर है उनके फैंस को कपिल का यह व्यवहार काफी चुभा भी है। फैंस तो यही चाहेंगे कि कपिल उनका मनोरंजन करते रहें, उन्हें हंसाते रहे न कि इस तरह के व्यवहार के लिए सुर्ख़ियों में रहें।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top