
इंडिया टुडे कान्क्लेव में एक सेशन के दौरान होस्ट कोयल पुरी ने करण पूछा कि उनके शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान ज़्यादातर एक्टर्स पॉलिटिकली करेक्ट जवाब देते हैं। उनकी नज़र में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस किस एक्टर की रही तो करण ने कहा- ''ज़्यादातर ने रैपिड फायर राउंड में अच्छा परफॉर्म नहीं किया और हमने दूसरे गेम्स बनाए क्योंकि कोई ईमानदारी से जवाब नहीं देना चाहता।'' करण से जब ये पूछा गया कि किसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन रही तो करण ने तपाक से कंगना रनौत का नाम लिया। करण ने कहा कि वो वाकई बहुत अच्छी रहीं। इसके बाद कोयल ने करण से पूछा कि फ़िल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को कौन बढ़ावा देता है, तो करण ने मज़ाक़ करते हुए कहा- ''वो मैं हूं... क्या आप नहीं जानतीं?''
बता दें कि कंगना रनौत करण के शो कॉफी विद करण में मेहमान बनी थीं। शो में कंगना ने करण को फ्लैग बेयरर ऑफ़ निपोटिज़्म यानि भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने वाला बताया था। इसके बाद करण ने एक इंटरव्यू मे कहा था कि कंगना विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें। अगर उन्हें इतनी ही प्रॉब्लम है, तो इंडस्ट्री छोड़ क्यों नहीं देतीं। इस पर कंगना ने एक अखबार के इंटरव्यू में करण को जबाव देते हुए कहा था कि वो विक्टिम कार्ड नहीं, बैडएस कार्ड खेल रही हैं। और ये इंडस्ट्री करण के पापा का स्टूडियो नहीं, जिसे छोड़ दूं