अकेला महसूस कर रहे हैं Karishma Tanna के बॉयफ्रेंड Upen Patel,

मुंबई। जब उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने टीवी शो 'नच बलिये' में भाग लिया तो कई तरह के सवाल उठे की वो टीवी पर ही कपल हैं या सच में एक कपल हैं और एक दूसरे के साथ रिश्त में हैं। इन सबका जवाब देते हुए उपेन ने करिश्मा को शो में सबके सामने प्रपोज किया था। दोनों की शादी भी तय हो गई। हालांकि दोनों ने शादी से कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना लम्बे अरसे से एक दूसरे के साथ थे। बाद में दोनों के ब्रेकअप की ख़बरें भी आयीं। लेकिन, फिर कई बार उन्हें अंधेरी के रेस्टोरेंट में भी मस्ती करते देखा गया। अचानक हाल ही में खबर आई कि अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। लेकिन, जिस तरह से उपेन ट्विटर पर करिश्मा को लेकर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं इससे तो यही लगता है इस बार उपेन पटेल का दिल करिश्मा ने बुरी तरह तोड़ दिया है।।

दोनों के बीच लव हेट का रिलेशन चलता रहा है। अब लगता है दोनों के बीच मामला बिगड़ गया है। तभी उपेन पटेल ने ट्विटर पर जम कर अपना गुस्सा निकालते हुए सीरीज ऑफ़ ट्वीट्स किये हैं, जिसमें वे साफ़ साफ़ करिश्मा की तरफ ही इशारा करते नजर आ रहे हैं।

उनके ट्वीट से साफ़ जाहिर हो रहा है कि वे करिश्मा से बहुत नाराज हैं और खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में अपने मन की यह बात शेयर की है कि कोई कैसे प्यार दिखा कर उसे ही विक्टिम बना देता है। एक ट्वीट में उन्होंने कोट शेयर करते हुए लिखा है कि मुरझाये फूल में पानी देने का क्या फायदा। इट्स ओवर। उपेन ने कुछ ट्वीट्स डिलिट भी किये हैं इस दौरान।



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top