Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Katappa, Bahubali, Raja Mauli

अब ये सीन लोगों को कन्फ्यूज़ करने के लिए डाला गया था या फिर वाकई कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिन्होंने ये गलती पकड़ी उनके मुताबिक, बाहुबली ने कटप्पा से कहा कि हर जगह ये बात फैला दे कि उसने बाहुबली को मार दिया जिससे कि भल्लाल देव निश्चिंत हो जाए और बाहुबली अपना बदला ले सके और कटप्पा ने वही किया। लेकिन उसने बाहुुबली को नहीं मारा। अब खैर, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस पर बने चुटकुले तो हम बेकार नहीं जाने दे सकते ना -
वैसे तो कटप्पा ने खुद बताया है कि उसने बाहुबली को क्यों मारा कटप्पा थंगाबल्ली और बाहुबली में कन्फ्यूज़ हो गया और मीनम्मा के लिए थंगाबल्ली को मारना था पर बाहुबली को मार दिया! नहीं समझे अरे चेन्नई एक्सप्रेस में मीनम्मा के अप्पा अपना कटप्पा!!!
बीच में मैगी बैन हो गई और कटप्पा की आखिरी मैगी भी बाहुबली ने खा ली...बहुत नाइंसाफी है। आए दिन एक ही सवाल पूछता था - मेलडी इतनी चॉकलेटी क्यों है...ठोंक डाला! करीना पूछे ठीक है, सोनाक्षी पूछे डबल ठीक है। लेकिन बाहुबली पूछे...नहीं चलेगा! कटप्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनको डायरेक्टर ने कहा था बस इसीलिए बाहुबली को मार डाला!
COMMENTS