Katappa का पर्दा फाश, डायरेक्टर ने कहा था बस इसीलिए Bahubali को मार डाला

कब से हर कोई इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। लेकिन अब ये क्लाईमैक्स लीक की खबर तेज़ी से फैल रही है कि कटप्पा ने बाहुबली को मारा ही नहीं। कटप्पा और बाहुबली ये दो नाम तो 28 अप्रैल तक हर किसी के ज़ेहन में रहने वाले हैं। लेकिन बाहुबली 2 के ट्रेलर में एक बहुत बड़ा झोल था जो किसी ने नोटिस नहीं किया। वजह ये थी कि हर कोई हिंट ढूंढना चाह रहा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। बाहुबली के इस सीक्रेट को बचाकर रखने के लिए राजामौली ने चार क्लाईमैक्स शूट किए हैं। और इन्हीं में से एक फिल्म में जाएगा। लेकिन कौन सा किसी को पता नहीं।

अब ये सीन लोगों को कन्फ्यूज़ करने के लिए डाला गया था या फिर वाकई कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिन्होंने ये गलती पकड़ी उनके मुताबिक, बाहुबली ने कटप्पा से कहा कि हर जगह ये बात फैला दे कि उसने बाहुबली को मार दिया जिससे कि भल्लाल देव निश्चिंत हो जाए और बाहुबली अपना बदला ले सके और कटप्पा ने वही किया। लेकिन उसने बाहुुबली को नहीं मारा। अब खैर, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस पर बने चुटकुले तो हम बेकार नहीं जाने दे सकते ना - 

वैसे तो कटप्पा ने खुद बताया है कि उसने बाहुबली को क्यों मारा  कटप्पा थंगाबल्ली और बाहुबली में कन्फ्यूज़ हो गया और मीनम्मा के लिए थंगाबल्ली को मारना था पर बाहुबली को मार दिया! नहीं समझे अरे चेन्नई एक्सप्रेस में मीनम्मा के अप्पा अपना कटप्पा!!!

बीच में मैगी बैन हो गई और कटप्पा की आखिरी मैगी भी बाहुबली ने खा ली...बहुत नाइंसाफी है। आए दिन एक ही सवाल पूछता था - मेलडी इतनी चॉकलेटी क्यों है...ठोंक डाला! करीना पूछे ठीक है, सोनाक्षी पूछे डबल ठीक है। लेकिन बाहुबली पूछे...नहीं चलेगा! कटप्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनको डायरेक्टर ने कहा था बस इसीलिए बाहुबली को मार डाला!
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top