'Khatmal-i-Ishq' में नजर आएंगे Karan Mehra

मुंबई: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभा चुके करन मेहरा इस बार टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-10 में भी नजर आए थे. रियलिटी शो से बाहर होने के बाद करन अब फिर से टीवी की तरफ रुख कर रहे हैं.'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में करन मेहरा  नैतिक का किरदार बखूबी निभाया है इस सीरियल अक्षरा भी ये सीरियल छोड़ चुकी है बिग बॉस-10 के लिए करन ने ये सीरियल छोड़ा था


जी हां! टीवी एक्टर करन मेहरा सब टीवी के सीरियल ‘खटमल-ए-इश्क’ में नजर आएंगे. करन इस सीरियल की शूटिंग भी शुरु कर चुके हैं. करन ने शूटिंग पर जाने से पहले की अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

एक एंटरटेंमेंट पोर्टल के मुताबिक, एक्ट्रेस अंकिता शर्मा इस सीरियल में करन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. दूसरी तरफ ‘थपकी प्यार की’ की एक्ट्रेस शीना बजाज भी सब टीवी के इस शो में नजर आएंगी, जिसके प्यार में करन मेहरा का किरदार फंसा हुआ नजर आएगा. सब टीवी का ये सीरियल लव स्टोरी के अलग अलग ट्विस्ट्स के भरा होगा.

करन मेहरा की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है क्योंकि उनकी पत्नी निशा रावल बहुत जल्द मां बनने वाली हैं.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top