Latest, hindi, news, samachar, bollywood, King Khan, Emraan Hashmi,Dwarves,Shahrukh Khan

फिल्म की कहानी मिलाप मिलन जवेरी लिख रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक विलेन का किरदार निभाएंगे जो की बौना होगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी बातचीत फाइनल स्टेज में है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही औपचारिक घोषणा होगी। लेकिन अब किंग बौने को टक्कर देने के लिए एक और किंग आने वाला है। फर्क इतना है कि को किसिंग का किंग है।
अब देखना है कि इमरान हाशमी बौने के इस खेल को कितना इंट्रेस्टिंग बनाते हैं। कमल हसन ने फिल्म अप्पू राजा में बौने का बेहतरीन किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीता था और जब से आनंद राय ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म का एनाउंसमेंट किया तब से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।
COMMENTS