King Khan को टक्कर देने आ रहे है किसिंग किंग Emraan Hashmi

मुंबई। ख़बर है कि इमरान हाशमी अब बड़े परदे पर बौने के किरदार में नज़र आ सकते हैं। सूत्रों के मुतबिक निखिल आडवाणी ने एक फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है और ना ही इस बारे में निखिल की ओर से कोई घोषणा की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक निखिल की इस फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे।अब तक तो सबको ये पता चल चुका है कि आनंद एल राय एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें शाहरुख़ खान लीड रोल में हैं, जिनका किरदार एक बौने का है। 

फिल्म की कहानी मिलाप मिलन जवेरी लिख रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी एक विलेन का किरदार निभाएंगे जो की बौना होगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी बातचीत फाइनल स्टेज में है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही औपचारिक घोषणा होगी। लेकिन अब किंग बौने को टक्कर देने के लिए एक और किंग आने वाला है। फर्क इतना है कि को किसिंग का किंग है।

अब देखना है कि इमरान हाशमी बौने के इस खेल को कितना इंट्रेस्टिंग बनाते हैं। कमल हसन ने फिल्म अप्पू राजा में बौने का बेहतरीन किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीता था और जब से आनंद राय ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म का एनाउंसमेंट किया तब से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top