Katrina Kaif, life , Salman Khan, Ranbir Kapoor, No Entry, Baalivud, Hollywood, Latest, Hindi, News, samachar, Bollywood

उन्होंने कहा कि जिंदगी हमें किस रास्ते पर लेकर जाएगी इसकी खबर किसी को नहीं होती है। मैंने अपने लाइफ में कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया है। हो सकता है कि कल को मैं किसी हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा भी बन जाऊं।
मेरा फोकस हमेशा बेहतरीन प्रोजक्ट की तरफ रहा है। अगर मुझे बॅालीवुड के साथ हॅालीवुड में किसी अच्छी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं जरूर उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी।
वैसे देखा जाए तो पिछले साल भले ही कैटरीना के फिल्मों के ग्राफ ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर केवल नो एंट्री का बोर्ड दिखाया हो।लेकिन ये साल कैटरीना की किस्मत में कई बड़ी फिल्मों की लंबी लिस्ट लेकर आया है।
यह फिल्में कैटरीना को करियर के लिए गेम चेंजर साबित होगी। सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ मिलकर कैटरीना कैफ फिर से सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तैयार है।
इन दोनों ही फिल्मों के बलबूते इस साल कैटरीना का स्टारडम वापस आता हुआ दिखाई दे सकता है। यही वजह है कि किसी और प्रोजेक्ट को लेने से पहले कैटरीना अब जल्दबाजी नहीं कर रही हैं। उन्हें अब एक समय पर एक ही फिल्म को मौका देना है। शायद इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर उनकी डिमांड भी बढ़ जाए
COMMENTS