'Lipstick under my burka''से होगी Indian Film Festival of Los Angeles की शुरूआत

विवादित भारतीय फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' से 15वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेल्स की शुरूआत की जाएगी। गौरतलब है कि अलंकृत श्रीवास्तव की इस फिल्म को सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है।ये फिल्म फेस्टिवल 5 से 9 अप्रैल के बीच लॉस एंजेल्स  में आयोजित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म की कहानी चार महिलाओं के इर्द-गिर्द  घूमती है। एक बुर्का पहने कॉलेज छात्रा, एक युवा ब्यूटीशियन, तीन बच्चों की मां और 55 वर्षीय एक विधवा। फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार वो अपने सेक्स जीवन को फिर डिस्कवर करती हैं। फिल्म में रतना पाठक शाह, कोकणा सेन शर्मा और अहाना कुमरा अपनी अदाकारी ‌द‌िख्‍ााते नजर अाएंगी। 

फिल्म को भारत में सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है क्योंकि इसमें गाली और सेक्स सीन पर आपत्ति जतायी गयी थी। हालांकि इसे पिछले वर्ष मुंबई फिल्म फेस्ट और ग्लासगो फिल्म फेस्‍टिवल में अवॉर्ड  मिल चुका है। 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top