
इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह और कोंकणा सेन शर्मा अहम किरदारों में हैं. फिल्म चार भारतीय महिलाओं के जीवन के ईद-गिर्द घूमती है जो सामान्य पारिवारिक जीवन से कुछ ज्यादा चाहती हैं.
श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' ने ग्लासगो फिल्मोत्सव में स्कॉटरेल ऑडियंस अवॉर्ड मिला, इससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा, अब जब इस फिल्म को भारत में प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया गया है क्योंकि यह महिलाओं के दृष्टिकोण वाली महिला केंद्रित फिल्म है, तो मैं समझती हूं कि यह पुरस्कार इससे अधिक समयोचित नहीं हो सकता था