'Lipstick Under My Burkha' ने जीता Glasgow Film Festival Award लेकिन,Censor Board ने प्रमाणपत्र से वंचित


सेंसर बोर्ड के रिलीज प्रमाणपत्र से वंचित फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' फिल्म ने ग्लासगो फिल्मोत्सव में दर्शक पुरस्कार जीता है. फिल्मोत्सव के समापन समारोह के दौरान फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव को डॉक्टर हू के स्टार डेविड टेनेंट ने यह पुरस्कार प्रदान किया.


इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह और कोंकणा सेन शर्मा अहम किरदारों में हैं. फिल्म चार भारतीय महिलाओं के जीवन के ईद-गिर्द घूमती है जो सामान्य पारिवारिक जीवन से कुछ ज्यादा चाहती हैं.

श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' ने ग्लासगो फिल्मोत्सव में स्कॉटरेल ऑडियंस अवॉर्ड मिला, इससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. उन्होंने कहा, अब जब इस फिल्म को भारत में प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया गया है क्योंकि यह महिलाओं के दृष्टिकोण वाली महिला केंद्रित फिल्म है, तो मैं समझती हूं कि यह पुरस्कार इससे अधिक समयोचित नहीं हो सकता था



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top