
एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रो.एन के खरे ने बताया कि मुख्य आवेदन प्रक्रिया की तरह ही इसमें भी आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। NIC की ओर से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। ऐसे में अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह बनवा सकता है क्योंकि अभी प्रक्रिया शुरू होने में 9-10 दिन हैं। इसके बाद 15 दिन बिना लेट फीस और 5 दिन लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका मिलेगा। ऐसे में आराम से अभ्यर्थी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होगी तो यूनिवर्सिटी भी अपने स्तर से इसमें सहयोग करेगी।