पकड़ा गया Maharani College के वुमन हॉस्टल से Under garments चुराने वाला

आखिरकार बुधवार को हाई ग्राउंड पुलिस ने उसे धर-दबोचा. बंगलुरु के महारानी कॉलेज में अंडर गारमेंट्स चुराकर पहनने वाला व्यक्ति आखिरकार पकड़ा गया. 35 साल का ये शख्स शहर के महारानी कॉलेज के वुमन हॉस्टल से अंडर गार्मेंट्स चुराता था.
     

उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस उसे गर्ल्स हॉस्टल में फिर से ले जाएगी ताकि ये पूरा सीन अच्छे से समझा जा सके. इसके बाद उस पर चार्जशीट दायर किया जाएगा.

पुलिस को 6 महीने लग गए इस मामले को गंभीरता से लेने में. वो भी तब जब मीडिया ने सोमवार को ये मामला इतना उछाल दिया. ये तब मुमकिन हुआ जब महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा को रोकने के मामले पर नियुक्त विशेषज्ञ समिति कॉलेज के दौरे पर आई. छात्राओं ने समिति को इस शख्स के बारे में बताया जो हॉस्टल कैंपस के अंदर घुसकर लड़कियों के अंडर गार्मेंट्स न सिर्फ चुराता था बल्कि पहन कर भी घूमता था.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top